Startlink क्या है? कैसे काम करता है – What is Starlink Internet in Hindi

Starlink kya hai

Starlink Internet in Hindi: क्या आपने Starlink का नाम सुना है? यदि हाँ और आप नहीं जानते कि Starlink क्या है (What is Starlink in Hindi) तो दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Starlink क्या है? (What is Starlink in Hindi)

वर्तमान में Technology के बढ़ने के कारण इंसान को कई सुविधाए प्राप्त हुई है जिनमें से एक है Internet. Internet के आने से पूरी दुनिया Online आ गई है और कई काम इसने आसान कर दिए हैं । आजकल कोई भी व्यक्ति बिना Internet के रह नहीं सकता । इसलिए Internet कितना जरूरी है आप यह समझ सकते हैं ।

लेकिन दुनिया के हर कोने में Internet पहुंचाना बहुत ही मुश्किल काम है क्योंकि यह जमीन पर लगे Optical Fibers व Towers के द्वारा पहुंचाया जाता है इसलिए आज भी धरती के कई हिस्से Internet की पहुंच से दूर है या वहाँ पर Internet Speed इतनी अच्छी नहीं हैं जितनी कि शहरों में होती है ।

इसलिए Elon Musk द्वारा Starlink Internet तकनीक शुरू की गई है जिससे दुनिया के किसी भी कोने में High Speed Internet पहुँचाया जा सकता है । वर्तमान में कई देशों में यह सर्विस शुरू भी हो चुकी है ।

तो चलिए जानते हैं आखिर यह Starlink Internet क्या है (Starlink Satellite Internet in Hindi) और यह कैसे काम करता है? इसकी स्पीड कितनी है और Starlink भारत में कब आएगा? इन्हीं सवालों के जवाब आपको आज इस पोस्ट में मिलेंगे ।

Starlink क्या है (Starlink Satellite Internet in Hindi)

Starlink एक Satellite Internet Service है जिसे Elon Musk की कंपनी Starlink द्वारा लॉन्च किया गया है । Starlink Elon Musk का Project है जिसे 2015 में Satellite द्वारा तेज स्पीड Internet Provide करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था और वर्तमान में यह सर्विस चालू हो गई है ।

Starlink Satellites को Elon Musk की कंपनी SpaceX द्वारा लॉन्च किया गया है । Elon Musk ने सन 2019 से ही इन Satellites को लॉन्च करना शुरू कर दिया था और अब 40 देशों में Starlink Satellite द्वारा Internet उपलब्ध करवाया जा रहा है ।

Elon Musk दिसम्बर 2021 तक 1700 Starlink Satellites Launch कर चुके थे और 2022 में यह लगभग 3000 Satellites लॉन्च करने की उम्मीद है । Starlink Satellites को पृथ्वी की निचली कक्षा यानी कि Low Earth Orbit [LEO] में लॉन्च किया जाता है ।

पृथ्वी से बेहद करीब होने के कारण इन Satellites को बिना किसी दूरबीन के आंखों से देखा जा सकता है । लॉन्च करने के बाद यह Starlink Satellites एक लाइन में इस तरह जम जाते हैं जैसे कोई Light की ट्रेन आकाश में दौड़ रही हो । आपने भी इसके कई Viral Videos जरूर देख होंगे जिसमें आसमान में Train जैसे चलती नजर आती है ।

वह कोई Train या Alien Spaceship नहीं बल्कि Elon Musk के Starlink Satellites होते हैं जो हाल ही में लॉन्च किए गए हैं ।

Elon Musk का लक्ष्य है कि वह 12000 Satellites को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित करे ताकि दुनिया के हर कोने में Fast Internet Service उपलब्ध करवाई जा सके । Starlink Satellite Internet Speed, Optical Fiber Internet की तुलना में 40% अधिक होगी ।

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि आप समझ गए होंगे कि आखिर Starlink Kya Hai (What is Starlink Internet in Hindi).

Starlink Internet कैसे काम करता है

Starlink के काम करने का तरीका बहुत ही Simple है. Starlink Satellite को धरती से दूसरे Sattelites की तुलना में पास में स्थापित किया जाता है । Starlink Internet के Connection के लिए User को एक Starlink Kit दी जाती है जिसमें कुछ Equipments होते हैं और एक एंटेना भी होता है जिसे हम घर की छत पर लगा सकते हैं जो कि आसमान में नजदीकी Satellite से Connection जोड़ता है ।

जब एंटेना को पावर दी जाती है तो यह एंटेना नजदीकी Satellite से कनेक्शन स्थापित कर लेता है और Bandwidth को Router तक पहुँचाता है और हमें Internet Provide करता है । यह Satellite से Direct कनेक्शन स्थापित करता है इसलिए Stalink Internet Speed काफी ज्यादा Fast होती है ।

इस Starlink Kit में मिलने वाले Equipments के नाम निम्न है –

  1. Starlink Dish (Antenna
  2. Power Supply
  3. Wi-Fi Router
  4. Mounting Tripod
  5. Cables

इनके अलावा Starlink से कनेक्शन बनाने के लिए Apple Store व Playstore पर Starlink का एक Application है जिसे आपको फ़ोन में Install करना होगा । इस App की मदद से आपको Receiver रखने की सही जगह का पता चलेगा ।

Starlink Satellite Dish

यह TV Dish की तरह ही होती है जो Satellite से Internet Connection के लिए काम आती है । इसे Setup करना आसान है और छत पर या खुली जगह में ऐसी जगह पर लगाया जाता है जहाँ से Internet चालू रह सके । इस Dish को आप नीचे Image में देख सकते हैं ।

Starlink Internet के फायदे क्या है (Advantage of Starlink)

Starlink के मुख्य फायदे निम्नलिखित है-

  1. Starlink Internet की Speed अन्य Services के मुकाबले बहुत ज्यादा है जो 150Mbps तक है ।
  2. Starlink धरती के प्रत्येक भाग जहाँ भोगौलिक परिस्थितियों के कारण Internet सम्भव नहीं हैं वहाँ तक Internet पँहुचा सकता है ।
  3. Starlink में Data की Limit नहीं है आप Unlimited डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  4. इसमें केबल नहीं होती इसलिए इसे लगवाना काफी आसान है ।
  5. इसका Installation बहुत ही आसान है जिसे आप खुद भी Install कर सकते हैं ।

Starlink के नुकसान क्या है? (Disadvantage of Star link)

Starlink के फायदे हैं तो इसके कई नुकसान भी है जो कि निम्न है-

  1. Starlink Internet की कीमत व इसके Kit की कीमत बहुत अधिक है ।
  2. इसे अभी सभी जगहों पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता ।
  3. खराब मौसम में Starlink Services बंद हो सकती है और Internet धीमा या पूरी तरह से बंद हो सकता है ।

Starlink Internet से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल

Starlink Internet के Speed कितनी है?

Starlink Internet Speed किसी भी अन्य Internet Service के मुकाबले बहुत ही Fast है । इसकी Speed 50Mbps से लेकर 150Mbps तक है और SpaceX के अनुसार आने वाले समय में इसकी Speed 25mbps से 300mbps तक हो जाएगी ।

Starlink की कीमत कितनी है? (Starlink Price in India)

Starlink की कीमत बहुत ज्यादा है । Starlink को Use करने के लिए आपको हर महीने 110$ देने पड़ेंगे जो कि भारतीय करेंसी में करीब 7200 रुपये होते हैं और Starlink की पूरी किट आपको 499$ में मिलती है । मतलब आपको पूरे 599$ देने होंगे तब आप Starlink Internet Use कर पाएंगे ।

Starlink भारत में कब आएगा?

अगर आप Starlink Internet का उपयोग करने के लिए Wait कर रहे हैं तो इसमें अभी समय लगेगा । वैसे तो Starlink Internet भारत में आने के लिए तैयार है लेकिन फिलहाल तो भारत सरकार द्वारा Starlink को Permission नहीं दी गई है । इसलिए Starlink को भारत में आने के लिए अभी समय लगेगा । लेकिन 2022 के अंत तक Starlink के भारत में लॉन्च होने की संभावना है ।

Conclusion: Starlink क्या है

तो दोस्तों आज हमने Starlink की पूरी जानकारी हिंदी में आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी है । आपको आपके सवालों – Starlink क्या है? कैसे काम करता है (Starlink Satellite Internet in Hindi) के जवाब मिल गए होंगे ।

जल्दी ही Starlink की सेवाएं पूरी दुनिया मे इस्तेमाल होने लगेंगी और प्रत्येक कोने में सभी लोग फ़ास्ट स्पीड का आनंद ले पाएंगे ।

Leave a Comment